रुद्रपुर। हर विद्यार्थी यदि अनुशासन में रहकर कड़ी मेहनत करता है तो उसे कोई भी लक्ष्य प्राप्त हो सकता है। यह बात होली चाईल्ड के पूर्व छात्र यूपीएससी सीएससी की वर्ष 2021में आयोजित परीक्षा में देश में चौथी रेंक प्राप्त करने वाले एश्वर्य वर्मा ने विद्यालय द्वारा अपने सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्टॉफ व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में सफलता के लिए सर्वप्रथम लक्ष्य का निर्धारण करना होगा और फिर उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगन के साथ मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ पढ़ाई करने से ही काम नहीं चलेगा। पढ़ाई के साथ शरीर का भी पूरा ध्यान देना होगा। जिसके लिए योग व खेल में प्रतिभाग कर सकते हैं। एश्वर्य ने कहा कि आजकल अनेक लोगों द्वारा युवाओं को मोबाईल से दूर रहने के लिए कहा जाता है,जिससे वह पूरी तरह से सहमत नहीं हैं। वर्तमान युग नई टेक्नोलोजी का है। यदि मोबाईल का अपनी शिक्षा के लिए उपयोग किया जा रहा है तो बेहतर है। सिर्फ मनोरंजन के लिए इसका उपयोग गलत कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि होली चाईल्ड स्कूल हमेशा उनका मार्गदर्शक रहा है। इतना ही नहीं उसके परिवार का भी इस विद्यालय से वर्षों पुराना संबंध है। इस विद्यालय से उन्हें जो कुछ हासिल हुआ है उसे वह जीवन भर नहीं भुला पायेंगे। एश्वर्य ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि वह हमेशा खुश रहें और विशेषकर परीक्षा के दिनों में स्वयं को खुश रखें,इससे आपका मन पढ़ाई में लगेगा और परीक्षाफल भी आशानुकूल आयेगा। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्रओं के द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन भी किया। इससे पूर्व विद्यालय के वाईस चैयरमैन विकास बत्र, प्रधानाचार्य मिंटू दूबे, उप प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी आदि ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन से किया गया। विद्यालय के चेयरमैन रोहिताश बत्र,एमडी पूजा बत्रा,संरक्षक योगराज बत्रा ने भी एश्वर्य वर्मा को अपना आर्शीवाद दिया। इस मौके पर एश्वर्य वर्मा की माता विनीता वर्मा बहन श्रेया वर्मा विद्यालय कोओर्डिनेटर मंजू अधिकारी, ाविनय बत्रा सहित समस्त स्टॉफ व विद्यार्थी मौजूद थे।