रुद्रपुर। पिछले कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में लोगो ने बिजली वितरण मंडल कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर जनता का उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने विभागीय अधिकारियों का घेराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई।
आक्रोशित लोगों के साथ ठुकराल ने अधिकारियों से विद्युत रोस्टर जारी करने व बिजली कटौती की अवधि के संदर्भ में लिखित आश्वासन की मांग करते की और धरने पर बैठ गये। काफी देर विरोध प्रदर्शन के बाद अधीक्षण अभियंता राजकुमार ने उत्तराखण्ड विद्युत कारर्पोरेशन के निदेशक परिचालन ललित प्रसाद से पूर्व विधायक ठुकराल की वार्ता करायी। मगर ठुकराल और उनके समर्थक लिखित आश्वासन पर अड़े रहे। बाद में अधिकारियों ने लिखित आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ। अधिकारियों ने ठुकराल को दिये लिखित आश्वासन में कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 2 से तीन घंटे की आकस्मिक रोस्टिंग अवधि निर्धारित कने हेतु उच्चाधिकारियों द्वारा बैठक कर निर्णय लिया जायेगा। इस दौरान बॉबी टुटेजा, रामबाबू रस्तौगी, खेमानंद रस्तौगी, महेन्द्र आर्या, बिट्टू शर्मा, अरूण प्रजापति, कमल राणा, हरीश राणा, जोमी चाण्डा, सोनू खुराना, संजीव गुप्ता, हिमांशु मिड्डा, गोविंद राय, अंकित, जितेन्द्र, कल्लू राम, रामेश्वर दयाल, संजय कोली,नन्हें कोली,शैलेन्द्र कोली, प्रेम कोली, राजेश कोली, कुंदन लाल, आशीष श्रीवास्तव, दिनेश कोली, कनकन मण्डल शामिल रहे।