रुद्रपुर। गदरपुर रोड दो अलग अलग हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के भिजवाया। पुलिस के मुताबिक मंगलवार की शाम थाना गदरपुर क्षेत्र निवासी बाइक सवार 22 वर्षीय सूरज पुत्र बाबू सहाय बाइक से पीलीभीत जा रहा था। बिंदुखेड़ा मोड़ के पास किसी जानवर को बचाने के प्रयास में बाईक अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई महेश कांडपाल ने जिला अस्पताल पहुंचघटना की जानकारी ली और परिजनों को सूचित किया। बाद में पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरा हादसा भी गदरपुर रोड पर हुआ। रम्पुरा कटोरी मंदिर के पास रहने वाले मनीष पुत्र मोती राम और मुकेश शर्मा पुत्र भीम सेन बीती रात स्कूटी पर गदरपुर से लौट रहे थे। यूनिटी लॉ कालेज के पास किसी वाहन की चपेट में आकर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसआई अशोक कुमार पहुंचे। उन्होंने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राखी के त्यौहार से पहले तीनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि किसी भी मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी है।