रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने पीएसी पैट्रांल पंप के सैल्स मैन समेत तीन कर्मियों से कार सवार लोगो ने गाली गलौज करते हुये लात घूसों से मारपीट की। बीच बचाव को पहंुचा संतरी से अभद्रता कर उससे रायफल छीनने की भी कोशिश की। पुलिस ने कार सवार चार लोगो के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। नमन गुंजयाल पुत्र राय सिह गुन्जयाल निवासी शांति विहार काँलोनी रुद्रपुर ने पुलिस को बताया कि नैनीताल रोड पर इंडियन आयल कंपनी के पैट्रोल पंप पीएएसी मंे सैल्स मैन के पद पर कार्यरत है। 29 जून की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे पैट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था। तभी एक कार संख्या यूके06टी-8016 पैट्रोल पंप पर रुकी और 300 रुपये कर पेट्रोल भराया । कार सवार ने उसे 500 का नोट दिया। उसने 200 रुपये वापस कर दिये। उसमें 10-20 रपये के खुले नोट थे। आरोप है किइस पर कार में सवार मे चार लोग कार से उतरे और उससे गाली गलौज करते हुये लात घूसों से पीटना शुरु कर दिया। उसे बचान आये राहुल सिह निवासी 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर से भी मारपीट कर की। शोर शराबा होने पर मौके पर पहंुच पीएसी ने बचाने का प्रयास किया तो चारांे ने संतरी से अभद्रता करते हुये मारपीट की और रायफल छीनने का प्रयास किया। आरोप है कि चारों हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। मारपीट में उसके व साथी घायल हो गये। उपचार को जिला अस्पताल ले जाया गया। एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर तलाश शुरु कर दी। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।