रुद्रपुर। पुलिस ने पीएसी के पेट्रोल पंप पर सेल्समैन समेत कई कर्मियों से मारपीट करने के आरोप में नामजद में तीन को पकड़ लिया है और कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही। पुलिस के मुताबिक 29 जून की रात को कार में सवार चार लोगों ने का में तेल डलवाया था। इस पर कर्मी ने खुले पैसे दिए थे। जिस पर चारों ने कर्मी से मारपीट करनी शुरू कर दी थी। बीच बचाव को आए अन्य कर्मियों से भी मारपीट की। सुरक्षा कर्मी से रायफल छीनने की कोशिश की थी। इस मामले में पेट्रोल पंप कर्मी ने कार सवार चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि विवेचना कर रहे एसआई दिनेश परिहार ने सोमवार दोपहर बाद अमृत पाल निवासी लोकविहार कॉलोनी रूद्रपुर विजय गिरी उर्फ बिट्टू गिरी निवासी इंद्रा कॉलोनी गली 3 थाना रूद्रपुर तथा गोपाल निवासी आश्रम कॉलोनी डिबडिबा थाना विलासपुर जिला रामपुर को गिरफ़्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि तीनों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया। एक अन्य की भी तलाश की जा रही है। इधर सीओ सिटी अभय सिंह ने कहा कि गुंडा गर्दी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही। संबंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि रात के समय ऐसे लोगों पर नजर रखी जाए। रोडवेज बस स्टैंड के आस पास लगनी वाली ठेलियों पर नजर रखें।