रुद्रपुर। पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ ई रिक्शा चालक पर चाकू से हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। घायल चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस के मुताबिक दूधिया नगर निवासी मैसर जहां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र रेहान बीते दिनों अपना टुक टुक लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड पर किच्छा बाईपास पर खड़ा था। आरोप है कि तभी ट्रांजिट कैम्प निवासी सोनू राजपूत, अमन रस्तौगी और एक अज्ञात युवक ने आकर रेहान पर जान से मरने की नियत से चाकुओं से हमला कर दिया।चाकू लगने से रेहान लहुलूहान होकर घायल हो गया। पुत्र को घायल अवस्था में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल युवक की मां की तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाई पर जान से मारने की धमकी का आरोप:- पुलिस ने एक व्यक्ति की तहरीर पर उसके भाई के खिलाफ फोन पर 8 लाख रूपये मांगने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक अरविन्द शर्मा निवासी वार्ड 21 रम्पुरा ने पुलिस को बताया कि उसका भाई आनन्द शर्मा आये दिन उसके साथ गलौच करते हुये मारपीट करता है। आरोप है कि 22 अगस्त को भाई आनन्द शर्मा ने मोबाईल पर उससे 8,00,000 रूपये की मांग करते हुये गाली-गलौच की। अरविंद ने अपने भाई से अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की जान-माल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की। वरिष्ठ उप निरीक्षक कमाल हसन ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।