- ब्लैकलिस्टेड घोषित होने के बाद फर्म काम छोड़ कर चली गई
- मौके पर पहुंची पुलिस ने की जांच, फर्म को सामान के कागजात लेकर चौकी आने को कहा
रुद्रपुर। कलेक्ट्रेट परिसर में निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से सरिया चोरी होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस जांच में ब्लैक लिस्टेड फर्म ने अपने वेंडरों को भुगतान न किये जाने की दशा में सामान ले जाने को कहा था। फिलहाल पुलिस ने फर्म को सामान के कागजों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये है।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को निर्माणधीन मेडिकल कॉलेज के छात्रावास से सरिया चोरी होने की सूचना सिडकुल पुलिस मिली थी। दिन दहाड़े निर्माणाधीन छात्रावास से सामान चोरी की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस पहुंची जांच और जांच की तो पता चला कि छात्रावास का निर्माण कर रही फर्म को स्वास्थ्य विभाग ने ब्लैक लिस्टडेड कर दिया है। जिस पर उसके वेंडरो का भी भुगतान बकाया था। वेंडरो के बार-बार भुगतान के लिए ठोकने खाई तो फर्म के अधिकारियों ने मौके से सामान ले जाने को कहा था। सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस ने संबंधित फर्म के अधिकारियों को सामान के कागजात दिखाने के लिए बुलाया है। उन्होंने बताया कि फर्म के अधिकारियों ने ही वहां से सामान ले जाने को कहा। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। जांच में सामान चोरी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चौकी प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से बात की जा रही है। छात्रावास का निर्माण स्वास्थ्य विभाग करा रहा है। इधर सीएमओ से इस मामले में जानकारी चाही तो उसने संपर्क नहीं हो सका।