रुद्रपुर। चौकी रम्पुरा क्षेत्र से एक युवक पड़ौस में रहने वाली किशोरी को लेकर फरार हो गया। इस मामले में किशोरी के पिता ने युवक पर पुत्री को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की। पुलिस के मुताबिक चैकी रम्पुरा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसके बगल में सागर बाल्मिकी निवासी दूधियानगर रहता है और वह उसकर पुत्री पर गलत नजर रखकर घर में तांक झांक करता रहता है। आरोप है कि सागर ने उसकी पुत्री को प्रलोभन देकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और 29.जुलाई को उसकी गैर मौजूदगी में पुत्री को बहला फुसला कर ले गया। वह काम पर गया था,पुत्री घर पर अकेली थी। बताया कि घर में मकान बनाने को रखी नकदी 35,000 हजार भी ले गई। पुत्री की काफी खोजबीन की,मगर कोई पता नहीं चला। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली और दोनो की तलाश की जा रही।