रूद्रपुर । चौकी रम्पुरा क्षेत्र से एक युवक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी घर से चालीस हजार की नगदी और लाखों के जेवर भी ले गयी हैं। पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नाबालिग लड़की और युवक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक दूधिया नगर क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसके घर के सामने अमर का भांजा गोपाल निवासी ग्राम कंचनपुर खजुरिया थाना कुजरिया बिलासपुर रामपुर उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। महिला का आरोप है कि लड़की को भगाने में गोपाल की नानकी सरस्वती, अमर, चचेरे मामा प्रदीप, राजेन्द्र, राकेश निवासी दूधिया नगर ने भी मदद की है। बताया कि लड़की अपने साथ घर से 40 हजार की नगदी के अलावा आधा किलो चांदी के जेवर, सोने के कुंडल और गले का हार भी ले गयी है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक व उसके रिश्तेदारों के मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक किशोरी व युवक का पता नहीं चल सका था।