रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र में लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। दूसरे समुदाय के युवक पर इंटर की छात्र से रेप करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। महिला दरोगा ने पीडि़ता को बयान के लिए बुलाया है। युवक पर दो बार गर्भनिरोधक दवा खिलाकर गर्भपात भी कराने का आरोप है। यूपी के जिला बरेली निवासी एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर दी। तहरीर में युवती ने बताया कि पिता की मृत्यु हो चुकी है। मां और छोटे भाई के साथ रूद्रपुर आकर भूत बंगला मे किराए पर रहती है और मां मजदूरी करने जाती थी। एक दिन जब घर पर मां और छोटा भई नहीं था तो पड़ोस में रहने वाला एक युवक जो अपना नाम निम्मर और खुद को हिंदू बताता था। वह घर में घुस आया और जबरन उसके साथ जबरदस्ती करने लगा। आरोप है कि दुष्कर्म किया। उसने कहा था जब वह इंटर कर लेगी तब वह उससे शादी कर लेगा। साथ ही उसने किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद उक्त फैजान नाम के उक्त युवक ने उसके साथ कई बार होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। बताया कि गर्भवती होने पर उसने गर्भनिरोधक दवायें खिलाकर दो बार गर्भपात भी कराया। पीडि़ता के मुताबिक जब उसने इंटर कर लिया तो उसने फैजान उर्फ निम्मर से शादी के लिए कहा। जिस पर फैजान और उसका भाई शानू सहित अन्य परिवार वाले उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। युवती का आरोप है कि फैजान ने खुद को हिंदू बताकर उसे धोखे में रखा और उसका शारीरिक शोषण करता रहा। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया पीडि़ता की तहरीर के आधार पर फैजान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्रतारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। उन्होंने बताया कि जांच महिला दरोगा नेहा राणा कर रही है। उन्होंने पीडि़ता को बयान दर्ज कराने को बुलाया।