रुद्रपुर। शुक्रवार दोपहर बाद इंदिरा चौक के पास यातायात कार्यालय में एसपी क्राइम अभय सिंह की मौजूदगी में रेट्रो साइलेंसर बुलडोजर से नष्ट किए गए। एसपी क्राइम ने बताया कि यातायात पुलिस और सीपीयू ने चैकिंग के दौरान रेट्रो साइलेंसर लगी बाईकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान बाईकों से रेट्रो साइलेंसर निकाल कर चालान की भी कार्रवाई की। रेट्रो साइलेंसर लगे बाइक सवार सडक़ पर पटाखा छोड़ते थे। इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है। साथ ही कमजोर लोगों को भी परेशानी होती है। इस दौरान एसपी क्राइम ने अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए कि शहर में अराजकता फ़ैलाने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करें। अराजकता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि तकरीबन 6 माह में की गई कार्रवाई में निकाले गए करीब 250 रेट्रो साइलेंसर की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस मौके पर यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, एएसआई सुमन,जितेंद्र तिवारी,रवि कुमार, मनोज कुमार, नंदू, मनोहर सिंह, दीपक भट्ट, गुरु दत्त जोशी, नारायण कुमार आदि मौजूद थे।