रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में दबंग ने अपने साथियों से मिल कर वाहन चालक पर घेराबंदी कर हमला कर दिया। हमले में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। हमलावरों पर नगदी लूट कर ले जाने का भी आरोप लगाया। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर जांच शुरु कर दी। शिमला बहादुर निवासी वीरपाल ने पुलिस को तहरीर दी। पीडि़त ने तहरीर में कहा किवह छोटा हाथी चलाता है और वह 26जून को वाहन लेकर मिनी बाईपास रोड से तीन पानी की तरफ जा रहा। रास्ते में अचानक गाड़ी के सामने गार्ड राज कुमार और अमन अपने एक साथी आ गया। आरोप है कि गाली गलौज शुरु कर दी। विरोध करने पर राजकुमार ने अपने साथियों से मिल कर जान से मारने के इरादे से लोहे के डंडे से हमला किया। इससे उसके गंभीर चोटें आई। पीडि़त ने हमलावरों पर गाड़ी का शीशा तोड़कर और उसके पास पांच हजार की नगदी लूट कर भाग गये। पीडि़त ने पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुये न्याय की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष सुदंरम शर्मा न बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।