रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस और एसओजी ने किसान से रंगदारी मांगने वाले को दबोच लिया। उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से जेल भेज दिया। सोमवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि 14 जुलाई को झगझोर फार्म शिमला पिस्तौर निवासी किसान फरुख अहमद से एक व्यक्ति ने फोन कर 20 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस और एसओजी को लगाया। सर्विलांस की भी मदद ली गई। एसएसपी ने बताया कि टीम आरोपी की गिरफ्तारी को संयुक्त कार्रवाई कर रही। इसी बीच आरोपी के खमरिया में होने की सूचना मिली। एसएसपी ने बताया कि आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम परभ सिददू उर्फ प्रभजोत सिंह निवासी गांव ग्वारी गोटिया हरिहर पचपेड़ा बहेड़ी बरेली बताया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि रंगदारी के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है। पूछताछ में यह भी बताया कि आरोपी ने बताया उसकी और फारुख अहमद के बीच बहेड़ी स्थित भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। उसे फोन पर डराने के लिए 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। पहले भी मारपीट हो चुकी है। बाद में समझौता हो गया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया। इस मौके पर एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ सिटी अभय सिंह मौजूद रहे।