रुद्रपुर। सिडकुल क्षेत्र में बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग रहे कार सवार को सीपीयू कर्मियों ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। कर्मियों ने घायल हो उपचार को अस्पताल पहुंचाया। बाद में कार और उसमें सवार लोगों को सिडकुल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक सोमवार को नैनीताल रोड पर सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट टीम के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहे। इसी बीच सिटी कंट्रोल से एक सूचना मिली कि एक कार जिसका नंबर यूक04 एई -9921 से एक बाइक सवार को टक्कर मार कर भाग गई। इस पर सीपीयू निरीक्षक ने टीम के साथ कार को पीछा करते हुए पकड़ लिया। घायल को अस्पताल पहुंचाया। सीपीयू निरीक्षक ने बताया कि बाइक सवार किसी सिडकुल की कंपनी में काम करता है और कार सवार भी किसी कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर सिडकुल पुलिस पहुंची। पुलिस को कार सवारों को मय वाहन के सुपुर्द कर दिया। घायल यूके 02 ए-1656 पर था। सीपीयू निरीक्षक के साथ कॉन्स्टेबल नारायण सिंह, कांस्टेबल रवि धीमान और यातायात पुलिस कर्मी जीवन कुमार भी मौजूद रहे। सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि घायल की ओर से तहरीर नहीं दी। तहरीर मिलने पर आरोपी कार सवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार सवार चौकी में बैठा रखें है।