रूद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र फुलसुंगी स्थित वसंधुरा ग्रीन कालोनी स्थित फर्म कार्यालय में दबंगों ने घुसकर जमकर तांडव मचाया और तोडफ़ोड़ कर मारपीट की। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं। वसुंधरा ग्रीन निवासी सूरज कुमार पुत्र चन्द्र प्रकाश ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म वसुन्धरा ग्रीन में है। रात करीब साढ़े आठ बजे परवेज शर्मा शराब के नशे में कार्यालय के बाहर आकर गालियां देने लगा। आरोप है कि विरोध किया तो उसने फोन कर अपने साथी कौशल शर्मा और 6-7 अज्ञात लोगों मौके पर बुला लिया और जबरदस्ती कार्यालय दरवाजा तोड़ दिया और अन्दर घुसकर तोडफोड़ की और मारपीट की। मारपीट में सचिन, पंकज, जितेन्द्र, शीशपाल, राकेश भास्कर को चोटें आयी है। आरोप है कि उक्त लोगों ने सचिन के गले से चेन लूटने का भी प्रयास किया ।शोर मचाने पर उक्त लोग धमकी देकर फरार हो गये। थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।