रुद्रपुर। कोतवाली किच्छा क्षेत्र में आम के पेड़ पर युवक के लटका देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस के मुताबिक ग्राम आनंदपुर तुर्कादेवी निवासी 25 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र राम परवेश शनिवार सुबह घर से काम करने के लिए गया था। शाम करीब पांच बजे पुलिस को सूचना मिली कि आम के बाग में एक युवक पेड़ पर लटका हुआ है। इस पर एसआई राजेंद्र पंत और कांस्टेबल अमर सिंह पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से जानकारी ली। इसी दौरान मृतक के परिजन भी पहुंच गए। कोतवाल किच्छा धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भिजवाया है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला। युवक गले में प्लास्टिक की रस्सी बांध पेड़ पर लटक गया था। आत्महत्या के कारणों की जानकारी की जा रही है। उधर परिवार में कोहराम मच गया।