रुद्रपुर । रंजिशन कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जब पत्नी और बेटी बचाने के लिए आयी तो उन्हें भी हमलावरों ने बुरी तरह पीट दिया। घायल को गंभीर हालत में 108 की मदद से उपचार के लिए लिए चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।
मामले में पीडि़त की तहरीर के आधर पर पुलिस ने हमलावरों के खिलापफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वार्ड नंबर छह भूतबगला निवासी अजीम खान पुत्रा रईस खान ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 9 अगस्त को मोहल्ले से ताजिया निकालने के दौरान निसार उपर्फ बाबू एवं परवेज कुरैशी उपर्फ साबिर कुरैशी ने एपफ हफ्रते के अन्दर जान से मारने की ध्मकी दी थी। पीडि़त ने कहा कि 13 अगस्त को जब वह ध्मकी की जानकारी निसार के परिजनों को देने के लिए गया तो निसार के परिजन मौजूद थे। जिन्हें ध्मकी की जानकारी दी गयी। जैसे ही उनके घर से बाहर निकला तभी पीछे से परवेज कुरैशी उपर्फ साबिर एवं निसार उपर्फ बाबू,पफैजाल, दिलशाद, सोनू आदि लोगों ने लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब पुत्राी सोपिफया व पत्नी शबाना ऽान बचाने के लिए आये तो परवेज कुरैशी ने पुत्राी के साथ बदलसूकी की और पुत्राी एवं पत्नी को भी पीटना शुरू कर दिया। जब पुत्राी को बचाना चाहा तो परवेज कुरैशी व पफैजान ने मिलकर दोनो हाथ पकड़ लिए तभी निसार ने जान से मारने की नियत से सिर पर राँड मार दी जिससे वह लहुलूहान होकर गिर पड़ा। उक्त लोग उसे मृत समझकर मौके से पफरार हो गये। 108 एम्बुलेन्स के माध्यम से उसे जला अस्पताल पहुंचाया गया जहां पुत्राी का भी उपचार कराया गया। पीडि़त की तहरीर के आधर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच श्ुारू कर दी है।