रुद्रपुर। हाईवे पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए आज एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने विद्युत विभाग,नगर निगम, नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से इंदिरा चौक से हाईवे का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने यातायात व्यवस्था बनाने में बाधक बन रहे दुकानों के टीनैशड और अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विद्युत पोल को भी शिफ्ट करने के आदेश दिये गये।
एसएसपी ने मजार के पास स्थित दुकान के आगे लगे टीन शैड को भी तत्काल हटाने को कहा। जिस पर मजार के मौलवी ने विरोध जताया और दुकान के कागजात दिखाये। लेकिन एसएसपी ने टीनशैड तत्काल हटाने को कहा। एसएसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था में बाधित बनने वाले अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने कहा कि हाईवे को जाम से मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने एनएच अधिकारियों को इंदिरा चौक को मानकों के अनुरूप व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिये। एसएसपी ने बिजली के पोल गलत तरीके से लगाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों ने एक विभाग के दबाव में आकर पोल गलत जगह लगाये है इन्हें तत्काल हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान आस पास के व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा है। निरीक्षण में एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल, सीओ सिटी अभय सिंह, सीओ टैफिक आशीष भारद्वाज, कोतवाल विक्रम राठौर, यातायात निरीक्षक विजय विक्रम, सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट, एसएसआइ सतीश चन्द्र कापड़ी के अलावा विद्युत विभाग, नगर निगम, नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी समेत कई अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।