रुद्रपुर। एसपी क्राइम ने जनपद में स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बैठाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त रूख करते हुए यातायात पुलिस और सीपीयू को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।
एसपी क्राइम के निर्देश पर सीपीयू ने कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि जिले में स्कूली वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठा कर वाहन चालक हादसों को दावत दे रहे हैं। इसी के चलते एसपी क्राइम अभय सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीपीयू व यातायात पुलिस को अभियान चला कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
शनिवार को सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट और यातायात निरीक्षक विजय विक्रम के नेतृत्व में रुद्रपुर में स्कूली वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। दोनों टीमों ने स्कूली वाहन चालकों को हिदायत दी कि क्षमता से अधिक बच्चे बैठे पाए गए तो कार्रवाई होगी। पहले दिन वाहन चालकों को चेतावनी दी है। भविष्य में क्षमता से अधिक बच्चे बैठे मिले तो कार्रवाई होगी। इधर एसपी क्राइम ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को भी सोचना चाहिए ऐसे वाहनों में बच्चों न भेजें, जिसमें अधिक बच्चे बैठे हो।
काशीपुर पुलिस ने अभियान के दौरान 20 से अधिक वाहनों की चेकिंग की और नियमों का उल्लंघन करने पर 5 स्कूल वेन/टेंपो चालक के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। स्कूल वाहनों में ओवरलोडिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी जो ओवरलोडिंग करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। उधर रुद्रपुर में भी सीपीयू ने पटाखे छोडऩे वाली बुलट सीज की कार्रवाई की गई।