रुद्रपुर। जनपद में नशे के खिलाफ चल रहा अभियान के दौरान एसओजी की बड़ी कार्रवाई हुई। एसओजी ने कारोबार करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुये बगवाड़ा क्षेत्र से चैकिंग के दौरान नशे का कारोबार में लिप्त बाइक सवार को घेराबंदी कर उसे दबोचा लिया। जब कि उसके दो साथी फरार हो गये।
एसओजी ने उसके पास से भारी मात्रा में चरस व गांजा बरामद किया। सोमवार को एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम बगवाड़ा क्षेत्र में चैकिंग कर रही। बताया जा रहा कि चैकिंग देख बाइक सवार संदिग्ध बाइक को मंडी की ओर मोडऩे का प्रयास भागने लगा। इसी दौरान वह बाइक समेत गिर गया। तभी उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम गुरमेल सिंह निवासी दुर्गा कालोनी भूरारानी थाना रुद्रपुर बताया। एसओजी ने उसके पास मोबाइल भी बरामद हुआ। अवैध गांजा व चरस के संबंध में पूछा तो उसके द्वारा बताया वह रुद्रपुर क्षेत्र में गांजा एवं चरस के तस्कर राकेश साहनी उर्फ पेंटर का गांजा तेल मिल बगवाड़ा समेत अलग- अलग स्थानों पर बेचता था। कुछ दिनों पूर्व राकेश साहनी का भाई रमेश साहनी मध्य प्रदेश क्षेत्र में अवैध गांजे के साथ पकड़ा गया था। एसओजी प्रभारी ने बताया कि राकेश साहनी उर्फ पेंटर व अजीत उर्फ भूरा निवासी लालपुर थाना किच्छा के लिये काम कर रहा है। यह माल बगवाड़ा में अपने किसी ग्राहक को देने आया था। एसओजी की ओर से तस्करों के खिलाफ कोतवाली रुद्रपुर में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उन्होंने बताया कि फरार अजीत उर्फ भूरा निवासी लालपुर किच्छा की तलाश की जा रही। राकेश साहनी उर्फ पेन्टर निवासी भूरारानी वर्तमान में जेल में बंद है। टीम में एसआई ललित बिष्ट, आसिफ हुसैन, कंचन चौधरी, अरुणा चन्द्र शामिल रहे।