- पुलिस के पहुंचने पर तस्कर भागे,जसपुर थाने में मुकदमा
रुद्रपुर। एसओजी ने थाना जसपुर क्षेत्र में जहरीली शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही तस्कर भाग गए। मौके से भारी मात्रा में जहरीला लहन के साथ ही शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। पुलिस के मुताबिक थाना जसपुर क्षेत्र से अवैध शराब बनाने एवं विक्री की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिस पर प्रभावी कार्यवाही के लिए एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम बनाई। एसओजी ने जसपुर की चौकी पतरामपुर में अवैध एवं जहरीली शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ठिकानों पर छापा मारा। एसओजी ने मौके से हजारों लीटर जहरीली लहन और बनाई गई शराब के साथ ही उपकरण बरामद किए। मौके से फरार हरवंश सिंह उर्फ वन्शू निवासी तीरथनगर भोगपुर जसपुर व उसके दोनों सतपाल सिंह और धर्मेन्द्र सिंह का पीछा किया तो हरवंश सिंह का मोबाइल गिर गया। उसे भी कब्जे में ले लिया। एसओजी प्रभारी ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में जहरीली लहन मिली। तीनों के खिलाफ जसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस के मुताबिक तीनों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। टीम आसिफ हुसैन,विनय कुमार, राजेंद्र कश्यप, जरनैल सिंह आदि शामिल थे।