- दूसरा फरार,बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग में युवक हुआ था घायल
रुद्रपुर। जिले में लगातार हो रही फायरिंग को लेकर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी एक्शन में आ गए। एसओजी और कोतवाली पुलिस ने भदईपुरा में बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। जबकि दूसरा पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस के मुताबिक 31 जुलाई की रात को भदईपुरा निवासी अंकित थापा के जन्मदिन की पार्टी थी पार्टी में करीब 25-30 लोग आये थे। उस पार्टी में आये लोगों में से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धीरज कोली को गोली मार दी थी। धीरज के गोली लगने पर वहां अफरातफरी मच गई थी। उसे आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में धीरज के पिता मुकेश रम्पुरा निवासी की ओर से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी ने फायरिंग के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार व सीओ सिटी अभय सिंह को आरोपियों की गिरफ्तारी को निर्देश दिए। कप्तान के एक्शन में आने के बाद कोतवाल विक्रम राठौर और एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में टीम आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई। बताया जाता है कि टीम ने एफएसएल रोड से ठंडी सड़क से फायरिंग के मामले में जितेन्द्र सिंह चौहान निवासी आवास विकास जगतपुरा को दबोच लिया। सीओ सिटी ने बताया कि देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जबकि दूसरा साथी फरार है। सीओ ने बताया कि पूछताछ में जितेन्द्र बताया घटना के दिन उसका दोस्त आदित्य उससे यह पिस्टल मांग कर ले गया था।पार्टी के दौरान उसने इसी पिस्टल से धीरज को गोली मार दी थी। जितेन्द्र के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। फरार आरोपी की तलाश की जा रही। इधर कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि विवेचना एसआइ हरविंदर कुमार कर रहे। बता दें कि जनपद में लगातार फायरिंग की हो रही घटनाओं को एसएसपी एक्शन में आ गए। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए।