रुद्रपुर। रामपुर रोड होली चाइल्ड स्कूल में विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 4 से कक्षा 12 तक के बच्चों ने प्रतिभागिता की व अपनी योग्यता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. वाईएस भाकुनी व इंजीनियर राहुल चंद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर छात्रें ने विभिन्न आधुनिक दैनिक उपयोग अवधारणाओं पर आधारित विभिन्न प्रयोग, रोबोटिक्स आधारित मॉडल प्रस्तुत किए। उन्होंने जीवन के विकास, नैनो-प्रोद्योगिकी, हिरोशिमा दिवस और इसरो के कामकाज जैसे विषयों पर विभिन्न प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए गए सभी प्रोजेक्ट और मॉडल विज्ञान शिक्षकों, प्रयोगशाला सहायकों और रोबोटिक्स टीम की दखरेख में कम समय में पूरे किए गए। मुख्य अतिथियों के साथ विद्यालय के संरक्षक योगराज बत्र, वाइस चेयरमैन विकास बत्र, एमडीपूजा बत्र, विनय बत्रा, प्रधानाचार्य मिंट दूबे, उपप्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी, मंजू अधिकारी ने सभी परियोजनाओं का अवलोकन किया। इस दौरान अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुये उन्हें प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का सम्पूर्ण विकास होता है। और विद्यालय के छात्र व छात्रओं ने अभिभावकों के साथ प्रत्येक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अभिभावकों ने बच्चों की विज्ञान के प्रति जानकारी में वृद्धि को देखकर सराहना़ की।