रुद्रपुर। रेलवे सुरक्षा बल रुद्रपुर सिटी स्टेशन टीम ने ट्रांसफार्मर से आयल चोरी करते हुए पांच चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। रेलवे स्टेशन रुद्रपुर सिटी चौकी प्रभारी संदीप कुमार भारती के मुताबिक ट्रांसफार्मर से आयल चोरी हो रहा। चोरों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाई और वह टीम के साथ बुधवार रात चौकी संबंधित क्षेत्र से ट्रांसफार्मर से आयल चोरी करते हुए पांच लोगों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से करीब 200 लीटर आयल भी बरामद हुआ। पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने अपना नाम राकेश, रितिक शर्मा, गोविंद राय, आशीष उर्फ आशु निवासी आदर्श बंगाली कॉलोनी रुद्रपुर बताया। जबकि पांचवें ने अपना नाम अरबाज खान निवासी ट्रांजिट कैंप के पीछे गांधी कॉलोनी बताया। रेलवे पुलिस ने पांचों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। टीम में एएसआई गुलाब सिंह राणा,वीरेंद्र यादव,अर्जुन सिंह नेगी,अक्षय कुमार शामिल थे। रेलवे सुरक्षा बल के मुताबिक चोर लंबे समय से तेल चोरी कर रहे थे और तलाश की जा रही थी।