रुद्रपुर। उत्तरांचल पंजाबी महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने फुलसुंगी के शिव मंदिर में 14 अगस्त विभाजन विभीषिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बुजुर्गों के सानिध्य में युवाओं के साथ बैठक ली और अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आहवान किया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस घोषित किया था। इसी के तहत रुद्रपुर में विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम 14अगस्त को आयोजित होने जा रहा। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उन सभी बुजुर्गों ( विभाजन विभीषिका सेनानियों) को सम्मानित करेंगे जिन्होंने बंटवारे के दर्द और विभीषिका को सहा। अपना सबकुछ बंटवारे के बाद बने पाकिस्तान में छोड़ दिया। बैठक में फुलसुंगी समेत आसपास रह रहे 75 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ये पंजाबी समाज के लिए गर्व का विषय है। प्रथम विभाजन विभीषिका दिवस पर पूरे भारतवर्ष में कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उत्तराखंड में रुद्रपुर में स्वयं सीएम धामी पहुँच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी रुद्रपुर के कार्यक्रम को विर्जुअल इफेक्ट के माध्यम से लाईव संबोधित कर सकते हैं। बैठक में प्रवक्ता आशीष छाबड़ा, अशोक शर्मा, चिमन लाल खुराना, अनिल छाबड़ा, राकेश कालरा, राकेश छाबड़ा, शिव छाबड़ा, सुनील कालरा, सचिन छाबड़ा, सुनील चुघ, वीरभान छाबड़ा, संजीव छाबड़ा, हैप्पी छाबड़ा, रवि छाबड़ा, प्रवीण छाबड़ा, राहुल छाबड़ा, अरुण खुराना ,शांति प्रकाश, गुलशन शर्मा, नरेश शर्मा, आदि मौजूद थे।