रुद्रपुर। 31वीं माँ वैष्णो दरबार यात्रा की शुरुवात में सवर्प्रथम भगवान श्री गणेश चतुर्थी पर दुर्गा मंदिर में गणेश जी को स्नान कराया और नए वस्त्र पहनकर लड्डू का भोग लगाया। मंदिर में भजन कीर्तन करके भगवान जी की आरती उतारी। कार्यक्रम संयोजक वेद ठुकराल ने बताया कि इस वर्ष यात्रा 16 सिंतबर को जाएगी और 25 सितंबर को मा ज्वाला जी ज्योती लेकर वापिस रुद्रपुर पहुँचगी। इस मौके पर महंत राजीव ठक्कर ,पंडित नवीन शास्त्री , मंदिर अध्य्क्ष रेणु अरोरा ,पवन गाबा पल्ली, किशन लाल सुखीजा, गीता सुखीजा,योगेश अरोरा ,प्रदीप मदान,कृष्ण मुरारी धीर, देवेंद्र कुकरेती, डॉ. चेतन चंद्रा,विद्या विरमानी,अंजू ठक्कर ,कंचन धीर, नीलम अरोरा आदि मौजूद थे।