रुद्रपुर। जनपद में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी बंसती आर्या के नेतृत्व में अनैतिक व्यापार, बाल विवाह, बालश्रम के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।शुक्रवार शाम को एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी को सूचना मिली कि सितारगंज क्षेत्र में सिटी मार्ट मे स्थित रायल स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका स्पा सेन्टर में बाहर से युवतियों को लाकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जा रहा है। यहां पर युवक व युवतियों की भीड लगी रहती है। लोगो को काफी शर्मीन्दगी हो रही है। शहर का माहौल खराब हो रहा है। इस पर प्रभारी टीम ने सितारगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई स्पा सेन्टर में की गयी। पुलिस के मुताबिक कार्रवाई के दौरान स्पा सेन्टर के संचालक व संचालिका मिलकर स्पा सेन्टर में अनैतिक कार्य कराया जाना पाया गया। चैकिंग के दौरान वहां पर कोई भी दस्तावेज नही पाये गये और अनियमितताएं मिलने पर पुलिस ने संचालक व संचालिका सहित पांच व्यक्तियों को हिरासत में लिया। टीम प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिए पांचों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत थाना सितारगंज में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से नगदी, मोबाइल समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।
ये हिरासत में- परविंदर सिंह निवासी मोहम्मदगंज थाना नानकमत्ता,अजय कुमार निवासी बरुआबाग झाडी सितारगंज, सचिन पाण्डेय निवासी कुर्माचल कालोनी चिन्ती मझरा सितारगंज, विपिन श्रीवास्तव निवासी पुरानी आईटीआई बरेली रोड हल्दवानी नैनीताल हाल निवासी सितारगंज(संचालक) और हरियाणा निवासी संचालिका शामिल हैं।