रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक चौकी क्षेत्र रम्पुरा निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि भूतबंगला निवासी फैजान ने उसकी गैरमौजूदगी में घर में घुस कर उसकी नाबालिग लडक़ी से जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच महिला एसआई नेहा राणा को सौपी। एस एसएसआइ कमाल हसन ने बताया कि विवेचक ने आरोपी को बिलासपुर रोड ब्लौक मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह कहीं जाने की फिराक में खड़ा था। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया।