रुद्रपुर। रविवार को किच्छा रोड पर मारपीट के मामले में वायरल वीडियो के मामले में पुलिस एक्शन में आ गई और दोनों पक्षों की ओर से 6 नामजद एवं अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
एक पक्ष के ग्राम सिलौली कला, किच्छा निवासी मौहम्मद फैसल ने बताया कि रविवार को वह, उसका भाई फैज और मौसी का लड़का आलम बिगवाड़ा मण्डी में फल बेचकर घर जा रहे थे। तभी किच्छा रोड पर राधा स्वामी सत्संग के सामने शमशाद, तसलीम, तौफिक, आमीर व 4-5 अन्य ने उन्हे रोक लिया और उनके साथ बुरी तहर मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके हाथों में पिस्टल, तलवार और लोहे की रॉड भी थी। जिनसे उन्होंने उन लोगों पर हमला कर दिया। हमले में उसके सिर, फैज के हाथ और आलम की कमर में चोट आयी। इस दौरान राहगीरों ने उन लोगों को बड़ी मुश्किल से बचाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित ने हमलावरों पर बाइक भी लूट कर ले जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि किच्छा रोड पर मारपीट का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो को बगवाड़ा चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक खेड़ा, रुद्रपुर निवासी शमशाद ने को तहरीर दी। तहरीर में कहा कि रविवार 11 बजे उनका बेटा तौफिक अपनी ससुराल सिरौलीकला, किच्छा जा रहा था।राधा स्वामी सत्संग के सामने आजम एवं अबरार व 4-5 अन्य लोगों ने रोक लिया और जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। उन लोगों के हाथों में लोहे की रॉड, कापा, पाटल व तमंचा था। हमले में जब उनका बेटा बेहोश हो गया। राहगीरो ने बेटे को उठाकर होश में लाये और फोन कर उसने अपने भाइयों को बताई। सूचना पर दो अन्य बेटे नसीम घटना स्थल पर पहुंचे और घायल तौफिक को उठाकर ले जाने लगे। आरोप है कि उन लोगों ने दोबारा हमला कर दिया। तमचे से फायर भी किया। जोकि मिस हो गया। बाद में रिपोर्ट लिखवाने आ रहा थें। वहा पहले से मौजूद नाजिम व आजम ने उनपर फिर से हमला किया। घायल बेटे को एसटीएच रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चन्द्र कापड़ी ने बताया कि दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों से 6 लोग नामजद है। दोनों की ओर से 3 को हिरासत में लिया गया है।