रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने कौशल्या इंक्लेव में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों से माल भी बरामद कर लिया। एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि कौशल्या इंक्लेव निवासी मतियालागन 19 जुलाई को वह किसी काम से बाहर गए थे। चोरों ने घर से ताला तोड़कर सोने के आभूषण समेत हजारों नगदी चोरी कर ले गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी ने बताया इसके अलावा एक अन्य मकान से भी चोरी हुई। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में एसआई मुकेश मिश्रा,एसआई धीरज टम्टा,राकेश खेतवाल, दिनेश चन्द ने मुखबिर की सूचना पर ब्रिजेश सक्सेना निवासी ग्राम बरखेड़ा थाना बरखेडा पीलीभीत यूपी,सुमित निवासी नानक सागर कालीनी थाना नानकमत्ता को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से आला नकब समेत मंगलसूत्र का पैण्डल व ज्वैलरी पर्स में रखे सिक्के व 10 रुपये की 6 गड्डिया 5930 रुपये बरामद हुए। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में बताया गया कि सोने के आभूषण राजीव गंगवार व उसके भाई रवि को दिये जाते है। निशादेही पर रवि निवासी केशवपुरम बहेड़ी थाना बहेड़ी से बरामद किया। एसएसपी ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की।
एसएसपी ने बताया कि चोरी के खुलासे में कांस्टेबल राकेश खेतवाल व दिनेश चंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दोनों पुलिस कर्मियों को एम्प्लॉय ऑफ द मंथ देने की घोषणा की गई है।