8 जुलाई की रात थाना गदरपुर के मेहतोषमोड़ के पास बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
रूद्रपुर। हाईवे पर वाहनों को रोककर चालकों से मारपीट कर लूटपाट के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गयी नगदी, लूट में प्रयुक्त कार, तमंचा कारतूस और चाकू बरामद किये। रविवार दोपहर बाद गदरपुर थाने में सीओ बाजपुर ने खुलासा करते हुए बताया कि 8 जुलाई की रात तमंचा और धारदार हथियारों से लैस बदमाशों ने महतोष के पास हाईवे पर कुछ वाहनों को रोककर वाहन चालकों से मारपीट करते हुए नगदी लूट ली थी। मामले में कपिल अनेजा पुत्र स्व निरंजन प्रसाद निवासी वार्ड 5, थाना गदरपुर ने तहरीर दी थी कि 8 जुलाई को देर रात वह रूद्रपुर से अपने घर गदरपुर आ रहा था तभी महतोष के पास कुछ लोगो ने हाथ देकर कार को रूकवा लिया। रूकने पर चार लोगो ने उसकी गाडी का दरवाजा खोलकर तमन्चो, चाकूओ के बल पर 5500रूपये लूटते हुए कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और मारपीट, गालागलौच तथा जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीछे आ रहे ट्रक संख्या पीएस 08यूबी 0826 के ड्राईवर को भी बदमाशों ने रोककर उसके साथ मारपीट की तथा, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देकर ड्राईवर के पास रखे रूपयों को लूट कर ले गये। बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। हाईवे पर बेखौफ होकर की गयी लूटपाट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीम का गठन किया था।
टीम ने घटना स्थल के आसपास पूछताछ करते हुए जांच आगे बढ़ाई और छानबीन के बाद मुखबिर की सटीक सूचना पर जसविंदर सिंह निवासी सिरस खेड़ा थाना बिलासपुर रामपुर ,सिमर जीत सिंह निवासी गुलरिया थाना बिलासपुर जिला रामपुर,अरुण सैनी निवासी अजीतपुर खेड़ा लाल मस्जिद के पास थाना सिविल लाइन रामपुर ,जगजीत सिंह उर्फ जस्सू,निवासी सिकरोड़ा थाना बिलासपुर रामपुर को गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त आल्टो कार संख्या यूए06एफ 5101,लूटी गयी 10,000की नगदी, 2 अदद तमंचे 315 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस तथा 2 नाजायज चाकू आदि बरामद किये गये। पुलिस पकड़े गये बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। उन्होंने बताया कि बदमाशों को कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से सभी को जेल भेज दिया।
खुलासे में गदरपुर के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र साह,एसआई ओमप्रकाश,एसआई सुनील सुतेडी,एसआई जोशी, कांस्टेबल विमल टम्टा ,ललिता प्रसाद ,गोरखनाथ,मोहन बोरा,कैलाश,इमरान अंसारी ,रवि पासवान आदि शामिल थे।