रुद्रपुर। जिले में अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान में ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहत थाना पुलभट्टा पुलिस ने डायल 112 की सूचना पर ग्राम दुपहरिया में जुआरियों के ठिकानों पर छापा। पुलिस की कार्रवाई से वहां पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेराबंदी कर 9 जुआरियों को दबोच लिया। मौके से हजारों की नगदी समेत 8 बाइकें और एक स्कूटी आदि सामान बरामद किया। सभी के लिए खिलाफ कार्रवाई की गई। थाना पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व पुलिस क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ को अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही। इसी बीच एसओ को डायल 112, से सूचना मिली कि दुपहिया में जुआ का अड्डा है और वहां पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जुआरियों की घेराबंदी की तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने 9 लोगों को दबोच लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके से 8 बाइकें, एक स्कूटी और 23 हजार से अधिक की नगदी समेत अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए जुआरियों ने अपना नाम परमेश निवासी सुतिया पुलभट्टा, यासीन, आरिफ निवासी किच्छा, राजा बाबू निवासी सुतय्या, दानिश निवासी किच्छा, सहबुदीन सिरौली कला पुलभट्टा, भुवन चंद निवासी सुतय्या, गौरव लूथरा निवासी किच्छा, गंगा राम निवासी सुतय्या बताया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा। इधर पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।