रुद्रपुर। यातायात पुलिस और सीपीयू का नो पार्किग में खड़े वाहनों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई जारी है और इसी अभियान के तहत यातायात निरीक्षक विजय विक्रम के नतृत्व में बुधवार की रात चलाया गया अभियान में यातायात निरीक्षक ने यूपी रोडवेज बस का नो पार्किग में खडी कर सवारी उतारने के आरोप में चालान की कार्रवाई की।
यातायात निरीक्षक ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंट के बाहर सड़क पर यूपी रोडवेज बस खड़ी थी,इससे यातायात बाधित हो रहा था। चालक को समझाने के बावजूद चालक ने बस को नहीं हटाया। इस पर बस का चालान काटा गया। साथ ही हिदायत भी दी किअगर दोबारा बस को सड़क पर खड़ी कर सवारी बैठाना या उतारा तो बस को सीज कर दिया जायेगा। बताया कि रामपुर से हल्द्वानी की जा रही थी। नो पार्किग में रोडवेज बस हो या कोई अन्य वाहन,उसके खिलाफ यातायात पुलिस व सीपीयू द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चालकों को यातायात नियमों की भी जानकारी दी जा रही है। नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई की जा रही।