रुद्रपुर। पुलिस अधीक्षक यातायात व क्राइम अभय सिंह के निर्देशन में सीपीयू और यातायात पुलिस नाबालिगों द्वारा चलाए जा रहे वाहनों के खिलाफ चैकिंग की। चैकिंग के दौरान दोनों टीमों ने कई स्कूली बच्चों समेत अन्य नाबालिग लडक़ों को रोक कर वाहन जप्त किए और उनके मां-बाप को बुलाकर ब्रीफिंग किया। बाद में हिदायत दी कि भविष्य में दोबारा वाहन चलाते मिले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को नैनीताल रोड डीडी चौक पर सीपीयू निरीक्षक राकेश बिष्ट और यातायात निरीक्षक विजय विक्रम के नेतृत्व में पुलिस ने वाहन चलाने वाले नाबालिग लडक़ों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान कई स्कूली बच्चों के बाइकें जब्त की। उनसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा पाए। सीपीयू इंचार्ज ने बताया कि स्कूली बच्चों के अलावा अन्य नाबालिग लडक़ों को भी रोक कर वाहन जब्त किए। उन्होंने बताया कि बच्चों के अभिभावकों को बुलाया गया। बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। साथ ही हिदायत दी कि नाबालिगों के वाहन चलाने पर 25000 का अर्थदंड, मां व पिता को 3 वर्ष की जेल हो सकती है। उन्होंने अभिभावकों को बताया कि अगर पुलिस कार्रवाई करे तो 25 वर्ष तक डीएल का न बन पाना तथा 3 वर्ष के लिए आरसी जब्ती करण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बाद में पत्र लिखा कर सभी नाबालिगों को उनके अभिभावकों को सौंपा गया। उन्होंने बताया कि चालान की भी कार्रवाई की गई।