रुद्रपुर । जनपद में वाहन चोरों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलभट्टा पुलिस ने चैकिंग के दौरान वाहन चोर को गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की। साथ ही उससे चाकू भी बरामद किया। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार जनपद में वाहन चोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा। इसी के तहत थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में चैकिंग कर रही। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रतीक कश्यप निवासी वार्ड नंबर 18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा बताया। तलाशी में उसके पास से चाकू भी बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से चोरी की बाइक बरामद की हैं। बरामद बाइक किच्छा क्षेत्र से 25 जून 2022 को चोरी की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर का साथी फरार है। उसी के साथ मिलकर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देता था। उन्होंने बताया कि उसके पास से वर्ष 2017 में थाना बहेड़ी में चोरी की 8 मोटरसाइकिलें बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।