रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने नशे के कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक तस्कर को प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके पास से नगदी समेत भारी मात्रा में इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज रही हैं। मंगलवार की रात थाना ट्रांजिट कैंप के दरोगा मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों और नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई को गश्त कर रहे।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि झील के सामने शिवनगर तिहारे पर एक युवक स्कूटी पर है और वह प्रतिबंधित इंजेक्शन बेच रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। तभी वहां खड़ा स्कूटी सवार पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास एक प्लास्टिक का थैला था।थैले की तलाशी ली तो उसमें नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में उसनेअपना नाम सागर विश्वास उर्फ शशि निवासी पीली कोठी के पीछे संजय नगर खेडा रुद्रपुर बताया। निरीक्षक सुंदरम शर्मा ने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने पुलिस को बताया एक डोज 300 के हिसाब से बेचता है और 140 रुपए में खरीद कर लाता है। उसे थाने ले जाया गया। वहां पर सीओ तपेश कुमार को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि बाद में औषधि निरीक्षक सुधीर कुमार को बुलाया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।