रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को कछुओं की तस्करी में गिरफ्तार किया। उसके पास से दस कछुऐ बरामद हुये। पकड़े गये तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही।
पुलिस के मुताबिक उपनिरीक्षक ललित चैधरी टीम के साथ देर शाम गश्त कर रहे। इसी दौरान गंगापुर रोड पर पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि संजय नगर खेड़ा निवासी गोपाल हालदार के हाथ में एक बैग है। और उसमें कछुए हैं। वह कछुओं को बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पीठ में टंगे बैग से 10 कछुए बरामद हुए। पूछताछ पर गोपाल ने बताया कि वह कछुओं को ऊंचे दामों में ग्राहकों को बेचता है। पुलिस ने आरोपी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।