रुद्रपुर। जिले में नशे का कारोबार करने वालो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना दिनेशपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से स्मैक बरामद हुई। उसे कार्रवाई के बाद जेल भेजा जा रहा है। सोमवार की रात को थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस क्षेत्र में नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए चैकिंग कर रही। जाफरपुर रोड पर शमशान घाट चौराहे पर पुलिस ने वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक बाइक सवार सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस उसे रोकने का प्रयास करती। इससे पहले वह बाइक मोड़ कर भागने लगा। पुलिस के मुताबिक पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। एसओ ने बताया कि उससे बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो उसके पास कोई कागजात नहीं मिला। तलाशी ली तो उससे स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम अंग्रेज सिंह निवासी अमरपुर थाना रुद्रपुर बताया। एसओर ने बताया कि 2.80 ग्राम स्मैक पन्नी में थी। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। टीम में एसआई देवेन्द्र मेहता, प्रमोद कुमार, सुरेश टम्टा आदि मौजूद थे।