रुद्रपुर। चौकी क्षेत्र रम्पुरा शांति कालोनी में हुई चोरी के खुलासे की मांग को लेकर लोग सीओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने सीओ सिटी अभय सिंह का घेराव किया। उन्होंने सीओ से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठाए।
सोमवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और पार्षद प्रमोद शर्मा के शांति कालोनी के लोग एकत्रित होकर सीओ सिटी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीओ का घेराव किया। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि 18 जुलाई को शान्ति कालोनी की एक ही गली के 16 घरो मे हुई। लेकिन पुलिस आज तक खुलासा नहीं हो हुआ। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर उच्चाधिकारियों के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं। एक साथ 16घरों में चोरों होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी ही खुलासा न हुआ तो आंदोलन होगा। सीओ ने जल्दी खुलासा किया जायेगा। इस दौरान विपिन शर्मा बिट्टू, तेजपाल वीरेन्द्र कुमार, रोहित, भूपेन्द्र, अंगन, राजवीर, मानसिंह, भोगकार, आयुष, शिवम, रविन्द्र सिंह, रविदुर सिंह, बब्लू, सोनू, गौरव, अनिल, हिमांश, प्रीती, मुकेश, भगता कवी, संगीता, प्रभा, पुराम, अंकिता, रीना, सीमा, शिवकुमार, सुरेश, सुनील, विनीता, बंटी कोली आदि मौजूद थे।