रुद्रपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर 14 अगस्त 2022 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तहत जिला मुख्यालय रुद्रपुर में उत्तरांचल पंजाबी महासभा के तत्वावधान में 14 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे। गुरुवार शाम को काशीपुर बाई पास रोड सिटी क्लब में पत्रकारों से से बातचीत के दौरान कार्यक्रम संयोजक विधायक शिव अरोरा और पंजाबी महासभा के पदाधिकारी ने कहा कि भारत देश आजाद के 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। विधायक ने कहा कि देश विभाजन के बाद जो पाकिस्तान से आए बुर्जुगों को सम्मानित किया जाएगा। बताया कि इस साल भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा एलान किया है। जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के वक्त दंगो में मारे गए लाखों लोगों को याद किया और कहा कि इस दिन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। पीएम के निर्देश के बाद जिला मुख्यालय रुद्रपुर में भी 14 अगस्त को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसको विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा। देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। विधायक ने जिले के समस्त परिवारों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने का आह्वान किया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष केवल कृष्ण बत्रा, नरेंद्र अरोरा, हरीश जल्होत्रा, प्रीत ग्रोवर, राजकुमार फुटेला, सुनील ठुकराल, अशोक छाबड़ा, मनोज मदान, उमेश आदि मौजूद रहे।