काशीपुर। बाजपुर थाना क्षेत्र में दो ट्रक आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दुर्घटना की चपेट मे तीन अन्य घायल बताये जा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को भेजा है। पुलिस के मुताबिक मेहमूदपुर माफी थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद यूपी निवासी 30 वर्षीय सरफराज ट्रक चालक है। वह बुधवार की देर रात ट्रक लेकर कालाढूंगी की ओर जा रहा था। इसी दौरान थाना बाजपुर थाना क्षेत्र में गुरूद्वारे के समीप सामने से तेज गति से आ रहा एक अन्य ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में सरफराज गंभीर रूप से घायल ने हो गया। बताया जा रहा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरे ट्रक के चालक समेत एक अन्य को दुर्घटना में गंभीर चोट आई हैं। घायलों को निजी अस्पतालों में उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया। मृतक के एक पुत्र व एक पुत्री हैं। परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिए। तहरीर नहीं मिली है।