रुद्रपुर। एसओजी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने मारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा बरामद कर तस्कर को गिरफतार किया। जबकि एक फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही। एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही। इसी के तहत एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने नेतृत्व में एडीटीएफ ने नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही। टीम ने रामेश्वरपुर क्षेत्र में जसवन्त सिंह उर्फ पप्पी को गिरफ्तार किया। एसओजी ने उसके कब्जे से अवैध कच्ची शराब का जखीरा बरामद हुआ। एसओजी प्रभारी ने बताया कि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। फरार तस्कर का नाम चरन सिंह उर्फ काका बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब तस्कर किच्छा, ट्रांजिट कैंप समेत आस पास क्षेत्रों में अवैध शराब की सप्लाई करते।