रूद्रपुर। रूद्रपुर के एक व्यापारी को ई राशन कार्ड बनाने का ठेका दिलाने के नाम पर 38 लाख की ठगी करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्रतार कर लिया है। मंगलवार दोपहर बाद एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि आवास विकास स्थित मैसर्स जीविका इंटरप्राईजेज के स्वामी अक्षय बाबा ने रिपोर्ट कराई थी कि लखनऊ निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह उससे अगस्त 2019 में रूद्रपुर में मिला था उसने खुद को मैसर्स युवा शक्ति कन्सट्रक्शन प्रा. लि. का निदेशक बताया। इसके साथ ही बताया कि कंपनी को मैसर्स टैक महिन्द्रा से उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न जिलों का ई राशन कार्ड तैयार करने का काम मिला है। फर्जी कागजात दिखा कर उत्तफ़ ज्ञान प्रकाश सिंह टैक महिन्द्रा से डील की फर्जी अनुबन्ध कॉपी दिऽायी व अपनी फर्म के प्राईवेट लि- होने के प्रमाणित कागजात दिखाएं। एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने जिला ऊधम सिंह नगर व यूपी के कुछ जिलो का राशन कार्ड तैयार करने का कार्य देने का प्रस्ताव दिया। विश्वास करते हुए उसने 38 लाख रूपये में सौदा तय किया और अलग अलग बार में 38 लाख रूपये अलग अलग बार में ज्ञान प्रकाश और उसके साथियों को दे दिये। बताया कि बाद में उक्त लोगों ने न तो काम दिलाया और न ही पैसे लौटाये। जब जानकारी जुटायी गयी तो पता चला कि उक्त लोगों ने फर्जी कागजात दिखाकर उसके साथ जालसाजी की है। एसएसपी ने बताया कि अक्षय बाबा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। एसएसपी ने बताया कि एसपी सिटी मनोज कुमार और सीओ सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में टीम आरोपी की तलाश शुरू कर दी। ठग को लखनऊ से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि ठग के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया तो लोकेशन लखनऊ में मिली। आरोपी बांसगांव थाना खजनी जिला गोरखपुर यूपीहाल निवासी गोमती नगर लखनऊ से पकड़ा। पूछताछ के दौरान ज्ञान प्रकाश सिह ने पुलिस को बताया 38 लाख रुपए अपने सहयोगी इमरान के खाते में ट्रांसफर करना बताया है। पुलिस इमरान की तलाश कर रही। टीम में ट्रांजिट कैंप के निरीक्षक सुंदरम शर्मा, एसआई ललित चौधरी, अनिल भारती, ललित कांडपाल आदि मौजूद थे।