रुद्रपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिये काशीपुर रोड गाबा चौक, इंदिरा चौक और डीडी चौक पर रेड लाइट लगाई गई है और रेड लाइट का उल्लघंन न हो, इसके लिये यातायात पुलिस-सीपीयू नजर रखे हुये है।दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों का शनिवार को एसएसपी डा.मंजूनाथ टीसी के निर्देशानुसार गाबा चौक पर सीपीयू प्रभारी राकेश बिष्ट व यातायात निरीक्षक विजय विक्रम ने रेड लाइट का उल्लघंन करने वालों के
खिलाफ अभियान शुरु कर चालान की कार्रवाई की।
दोनों अधिकारियों ने दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों रेड लाइट या यातायात नियमों की उल्लघंन करने पर वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस की कार्रवाई के चलते लोगो में हड़कंप मच गया। यातायात उल्लघंन करने वालों पर सीपीयू व यातायात पुलिस नजर रखे हुये है। इसी के चलते कार्रवाई की जा रही। उन्होंने
वाहन चालकों को हिदायत दी गई कि यातायात नियमों व रेड लाइट जंप की तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने यातायात पुलिस एवं सीपीयू को निर्देश दिये यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाये। साथ ही काली फिल्म लगे चार पहिया वाहनों पर भी कार्रवाई की जाये।