रुद्रपुर। बीती रात पति के साथ शहर घर जा रही बीडीसी सदस्य के हाथ से बाइक सवारों ने मोबाइल और पर्स छीन लिया। घटना के बाद आरोपी गदरपुर रोड की ओर भाग गए। मामले की सूचना पुलिस को दी।
ग्राम भगवानपुर निवासी राकेश जोशी ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी राखी जोशी बीडीसी सदस्य है। रविवार रात को वह पत्नी के साथ बाइक पर रुद्रपुर से वापस घर को आ रहे थे। उन्होंने बताया कि दानपुर से भगवानपुर जाने वाले रास्ते में बाइक सवार दो युवक आए और चलती बाइक पर उनकी पत्नी राखी जोशी का पर्स और मोबाइल झपट लिया। इस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी को उन्होंने धक्का भी दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई और घायल हो गई। यह देख वह शोर मचाते हुए बदमाशों को पकडऩे गए तो फरार हो गए। शोरशराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए और उनका पीछा किया लेकिन पता नहीं चला। बाद में सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली। इस दौरान राकेश जोशी ने बताया कि पर्स में मोबाइल, जरूरी कागजात के साथ ही 10 हजार की नकदी थी।