रूद्रपुर। कोतवाली किच्छा में एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक रजपुरा गडरियाबाग निवासी 45 वर्षीय कुंवर सिंह पुत्र बुलाकी सिंह मजदूरी करता था। बीती शाम वह बेनी बाजार स्थित शराब की दुकान के पास बेहोशी की हालत मे ंपाया गया। लोगों ने उसे अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। मृतक की तीन पुत्रियों और एक पुत्र है।