रुद्रपुर। थाना पंतनगर क्षेत्र में एक अधेड़ की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। सूचना पर जीआरपी और पंतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह कासगंज से पैसेंजर ट्रेन लालकुंआ जा रही थी। इसी दौरान पंतनगर क्षेत्र के
गोकुलनगर के पास ट्रेन की चपेट में आन से टा कालोनी निवासी 50 वर्षीय सगीर अहमद की दर्दनाक मौत हो गयी। लोगों ने रेलवे ट्रेक पर शव देखकर सूचना पुलिस को दी। जिस पर पंतनगर थाना पुलिस के साथ ही जीआरपी
पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। थाना पंतनगर निरीक्षक राजेंद्र डांगी ने बताया कि घटना की जानकारी ली जा रही है।