रुद्रपुर। चौकी आदर्श कालोनी क्षेत्र आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी में विवाहिता पंखे के कुंडे में लटकी मिली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक थाना दिनेशपुर क्षेत्र शिवपुर निवासी ममता सिकदार ने पांच माह पहले रुद्रपुर के आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी निवासी अजय के साथ लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों के बीच अनमन शुरू हो गई। पुलिस के मुताबिक देर रात ममता पंखे के कुंडे में लटकी देख परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया पुलिस मृतका के परिजनों से जानकारी ले रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि पंचनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई और पोस्टमार्टम भी चिकित्सकों के पैनल से होगा।