रुद्रपुर। कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल पैर के पास गिरने की मामूली बात पर एक ही परिवार के कुछ लोगों ने किशोर पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। किशोर को लहूलुहान हालत में छोड़ हमलावर फरार। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मोहम्मद हनीफ पुत्र स्व. अब्दुल बाकी निवासी मस्जिद कालोनी, पन्तनगर ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई की सायं उसका पुत्र मोहम्मद अरमान उम्र 16 वर्ष घर के पीछे एक दुकान पर कोल्ड ड्रिंक पीने गया।
पुत्र ने खाली बोतल फेंक दी। जो पास ही में खड़े अयूब खाँ के पैर के पास जा कर गिरी। आरोप है कि इस पर अयूब खाँ उसके पुत्र मारने लगे। तभी उनके पुत्र तहसीन, शाने आलम व उनके दोस्त नुर्वेद और आसिफ ने भी आकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि शाने आलम घर के अंदर से धारदार हथियार ले आया और उसके पुत्र पर वार कर दिया। जिससे पुत्र का सिर फट गया और खून से लहूलूहान होकर बेहोश हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर उसकी पत्नी व लड़की बचाने के लिए मौके पर पहुंचे तो हमलावरों ने उनसे भी अभ्रद व्यवहार व गालीगलौच की। बाद में हमलवार जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुत्र को पन्तनगर चिकित्सालय व उसके बाद जिला चिकित्सालय ले गये। कारण सिर की चोट को देखते हुये उसे सुशीला तिवारी, हल्द्वानी रेफर कर दिया। थाना पंतनगर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।