ऊधम सिंह नगर पुलिस की तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी
रुद्रपुर। जनपद में अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुंडा पुलिस ने जसपुर रोड तिराहा निकट चौकी शिवराजपुर पट्टी में चैकिंग के दौरान एक वाहन से हरियाणा मार्का की लाखों कीमती शराब बरामद की। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार किए गए तस्करों ने अपना नाम नीरज निवासी ग्राम- गवाणा, थाना भैंसवाल, जिला- सोनीपत हरियाणा तथा अंग्रेज सिंह बताया। वाहन से 40 पेटी अंग्रेजी चण्डीगढ़ मार्का बरामद किया। पुलिस को पकड़े गए नीरज व अंग्रेज सिंह ने बताया है कि यह शराब चंडीगढ़ से सस्ते दामों में लाकर पर्वतीय क्षेत्र में बेचने के लिये जा रहे थे। वाहन पानीपत में रहो वाले की है। वाहन में शराब छिपाकर लाते हैं और ऊपर से खाली प्लास्टिक की क्रेटें रख देते थे। ताकि कोई शक न कर सके। वाहन पर डाक पार्सल लिखा है। बरामद शराब कीमत 4,60,000 है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।